कुछ अग्निपीड़ितों को मिली राहत, तो कुछ हुए उदास
कुछ अग्निपीड़ितों को मिली राहत, तो कुछ हुए उदास नोट. फोटो नंबर 11 सीएचपी 6 व 7 है. कैप्सन होगा- राहत राशि देते विधायक व निराश बैठे अग्निपीड़ित संवाददाता, दाउदपुर (मांझी)दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव में हजाम टोली में भीषण अगलगी में आठ घरों में रहनेवाले 13 सदस्यों की संपत्ति जल कर राख हो […]
कुछ अग्निपीड़ितों को मिली राहत, तो कुछ हुए उदास नोट. फोटो नंबर 11 सीएचपी 6 व 7 है. कैप्सन होगा- राहत राशि देते विधायक व निराश बैठे अग्निपीड़ित संवाददाता, दाउदपुर (मांझी)दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव में हजाम टोली में भीषण अगलगी में आठ घरों में रहनेवाले 13 सदस्यों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसके पीड़ित परिवार को भेल्दी के वर्तमान विधायक विजय शंकर दूबे, सीओ सिद्धनाथ सिंह आदि ने पहुंच कर पीड़ित परिवार का हालचाल पूछा. आगजनी में छह परिवारों के मुखिया को 58-58 सौ रुपये प्रदान किये गये. वहीं, प्रखंड से एक-एक क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया गया, तो दूसरी तरफ वितरण से वंचित अन्य सदस्य मायूस खड़े रहे. वंचित सदस्यों का कहना है कि आगजनी में जले मकान में हमलोग अलग-अलग रहते हैं. इसमें हमारी संपत्ति भी जल गयी और सरकारी सहायता राशि से भी वंचित रखा गया. पीड़ित लालमती देवी का कहना था कि मेरी पुत्री पूजा की शादी का महज एक महीना रह गया है. अब तो आग में सब कुछ नष्ट हो गया. मेहनत-मजदूरी कर तिनका-तिनका बटोरा था. अब शादी के लिए कुछ पैसा भी नहीं रह गया. इस संबंध में मांझी सीओ सिद्धनाथ सिंह ने पूछने पर बताया कि कर्मचारी व ग्रामीणों की रिपोर्ट आने के बाद अगलगी में छह लोगों की पुष्टि हुई है, जिनको सहायता राशि दी गयी है. वहीं, इनायतपुर में मनीष महतो का झोंपड़ीनुमा घर जलने के बाद उन्हें भी सीओ ने जाकर 58 सौ रुपये एक क्विंटल अनाज प्रदान किये.