बिना सूचना के गायब रहना शक्षिक को पड़ा महंगा

बिना सूचना के गायब रहना शिक्षक को पड़ा महंगा बनियापुर. प्राथमिक विद्यालय, मझवलिया के सहायक शिक्षक का बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहना महंगा पड़ गया. बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले आदेश तक सहायक शिक्षक देवबल्लभ साह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. बीइओ ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:24 PM

बिना सूचना के गायब रहना शिक्षक को पड़ा महंगा बनियापुर. प्राथमिक विद्यालय, मझवलिया के सहायक शिक्षक का बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहना महंगा पड़ गया. बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले आदेश तक सहायक शिक्षक देवबल्लभ साह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. बीइओ ने बताया कि उक्त शिक्षक को पूर्व में विद्यालय में कुप्रबंधन एवं वित्तीय अनियमितता को ले प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया. बावजूद इसके निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये. मजे की बात यह है कि पूर्व उपस्थिति पंजी पर बीइओ द्वारा अनुपस्थिति दर्ज करने के बाद भी उक्त शिक्षक द्वारा वेतन भुगतान करा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version