व्यवसायी के घर अगलगी से लाखों की संपत्ति राख

व्यवसायी के घर अगलगी से लाखों की संपत्ति राख नोट: फोटो नंबर 12 सीएचपी 3,4 है कैप्सन होगा- अगलगी में जला मकान व आग में नष्ट हुए सामान का मलबाभाड़े पर चलाता था टेंट हाउसआधा दर्जन बकरियां जल कर मरींसंवाददाता, पानापुरथाना क्षेत्र के हरखपकड़ी गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा के पक्के मकान में गत सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:24 PM

व्यवसायी के घर अगलगी से लाखों की संपत्ति राख नोट: फोटो नंबर 12 सीएचपी 3,4 है कैप्सन होगा- अगलगी में जला मकान व आग में नष्ट हुए सामान का मलबाभाड़े पर चलाता था टेंट हाउसआधा दर्जन बकरियां जल कर मरींसंवाददाता, पानापुरथाना क्षेत्र के हरखपकड़ी गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा के पक्के मकान में गत सोमवार की रात अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गये. रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा का पुत्र उपेंद्र कुशवाहा भाड़े पर टेंट हाउस चलाता था. इस अगलगी में टेंट हाउस की लगभग पांच सौ कुरसियाें सहित टेंट के सभी सामान जल कर राख हो गये. वहीं, आधा दर्जन बकरियां जल कर मर गयीं. पीड़ित परिवार के एक बुजुर्ग का इलाज पटना में चल रहा था, जिससे परिवार के पुरुष सदस्य पटना में थे. घर में केवल महिलाएं तथा बच्चे थे. पीड़ित महिलाओं का कहना था कि आग घर के दरवाजे पर ही लगी थी. महिलाओं का शोर सुन कर आस-पड़ोस के दर्जनों ग्रामीण दौरे एवं दरवाजे को तोड़ कर महिलाओं एवं बच्चों को घर से बाहर निकाला. लोगों को आशंका है कि दरवाजे पर लगे बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. सूचना पाकर मंगलवार को अंचल कर्मी अवधेश कुमार निराला एवं सीआइ श्यामनंदन सिंह ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को 58 सौ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी.

Next Article

Exit mobile version