युवक की हत्या करने का मामला दर्ज
युवक की हत्या करने का मामला दर्ज छपरा (कोर्ट). एक युवक को काम के बहाने घर से बुला कर ले जाने तथा उसकी वाहन से कुचल कर हत्या कर देने से संबंधित एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. उक्त मामला परसा थाना क्षेत्र के परसा मथुरा निवासी मुकेश सिंह ने दर्ज कराते […]
युवक की हत्या करने का मामला दर्ज छपरा (कोर्ट). एक युवक को काम के बहाने घर से बुला कर ले जाने तथा उसकी वाहन से कुचल कर हत्या कर देने से संबंधित एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. उक्त मामला परसा थाना क्षेत्र के परसा मथुरा निवासी मुकेश सिंह ने दर्ज कराते हुए अपने गांव के तीन लोगों को अभियुक्त बनाया है. सीजेएम राधेश्याम शुक्ला ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.