शारीरिक विकास से युवाओं का होगा समग्र विकास
शारीरिक विकास से युवाओं का होगा समग्र विकास छपरा. स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बनारस से आये वरिष्ठ संन्यासी स्वामी निखिलाभानंद जी महाराज ने विवेकानंद का संदेश को बताते हुए कहा कि युवकों को चार बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. पहली […]
शारीरिक विकास से युवाओं का होगा समग्र विकास छपरा. स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बनारस से आये वरिष्ठ संन्यासी स्वामी निखिलाभानंद जी महाराज ने विवेकानंद का संदेश को बताते हुए कहा कि युवकों को चार बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. पहली आवश्यकता शारीरिक विकास की करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में इसका अत्यंत महत्व है. मानसिक विकास की चर्चा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि इस माध्यम से हम मन को एकाग्र कर सकते हैं. सामाजिक व राष्ट्रीय विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत हम समाज के प्रति और देश के प्रति अपना दायित्व निभा सकते हैं. आत्मिक विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी के अंदर वही आत्मा है. इस अवसर पर आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने अतिथियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ एचके वर्मा ने किया. विवेकानंद युवा महा मंडल के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया.