जननांग की बीमारियों के उपचार में विलंब घातक

जननांग की बीमारियों के उपचार में विलंब घातक चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित प्रत्येक प्रखंड के दो-दो चिकित्सक हुए शामिलफोटो : 12 सीएचपी 18 कैप्प्शन होगा : बैठक में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारीछपरा (सारण). जननांग की बीमारियों का समय पर उपचार नहीं कराना घातक हो सकता है. उक्त बात जिला मलेरिया पदाधिाकारी डॉ बीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 9:04 PM

जननांग की बीमारियों के उपचार में विलंब घातक चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित प्रत्येक प्रखंड के दो-दो चिकित्सक हुए शामिलफोटो : 12 सीएचपी 18 कैप्प्शन होगा : बैठक में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारीछपरा (सारण). जननांग की बीमारियों का समय पर उपचार नहीं कराना घातक हो सकता है. उक्त बात जिला मलेरिया पदाधिाकारी डॉ बीके श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय जांचघर में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित चिकित्सका पदाधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को कही. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि जननांगों में होनेवाली बीमारियों से बांझपन, गर्भपात तथा गर्भधारण करने में बाधा जैसी बीमारियों के लक्षण, पहचान, बचाव तथा उपचार पर विस्तार से प्रकाश डाला. खास कर सिफारिश, हरफिश, गोनौरिया, फंगल इन्फेक्शन, एचआइवी एड‍्स के बारे में चर्चा की और कहा कि महिलाओं की पेरू में दर्द, पेशाब रुकने, गांठ पड़ने की शिकायतें जानकारी के अभाव में बढ़ जाती हैं. इस अवसर पर डॉ दीपक कुमार, डॉ कमर फारूक, रमेशचंद्र, गौरव कुमार, जिला लेखा प्रबंधक नवीन प्रकाश, डीपीएम धीरज कुमार आदि ने भाग लिया. प्रशिक्षण में जिले के प्रत्येक प्रखंडों से दो-दो चिकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया. इसके अलावा सदर अस्पताल में सुरक्षित गर्भ समापन तथा स्किल बर्थ अटेंडेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version