197 पैक्स अध्यक्षों ने नहीं कराया अंकेक्षण

197 पैक्स अध्यक्षों ने नहीं कराया अंकेक्षण अंकेक्षण नहीं करानेवाली पैक्स को होना पड़ेगा सरकारी सुविधा से वंचित संवाददाता, छपरा (सदर)सहकारिता विभाग के बार-बार आदेश के बावजूद जिले की 197 पैक्स के अध्यक्षों ने 31 मार्च, 2014 के पूर्व पैक्स का अंकेक्षण नहीं कराया. ऐसे पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए मिलनेवाली वित्तीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:38 PM

197 पैक्स अध्यक्षों ने नहीं कराया अंकेक्षण अंकेक्षण नहीं करानेवाली पैक्स को होना पड़ेगा सरकारी सुविधा से वंचित संवाददाता, छपरा (सदर)सहकारिता विभाग के बार-बार आदेश के बावजूद जिले की 197 पैक्स के अध्यक्षों ने 31 मार्च, 2014 के पूर्व पैक्स का अंकेक्षण नहीं कराया. ऐसे पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए मिलनेवाली वित्तीय सुविधा रोकने की चेतावनी दी गयी है. जिला अंकेक्षण प्रभारी अनिता कुमारी के अनुसार सितंबर, 2015 तक ही अंकेक्षण कराना था. परंतु, 332 पैक्स में से महज 135 ने ही अंकेक्षण कराया. जिला अंकेक्षण पदाधिकारी ने कहा कि पैक्स का अंकेक्षण करने के लिए चार अंकेक्षक विभाग ने उपलब्ध कराये हैं. पैक्स अध्यक्ष विभाग से संपर्क कर यदि अंकेक्षण नहीं कराते हैं, तो उन्हें कैश क्रेडिट, धान अधिप्राप्ति, जन वितरण आदि सुविधाओं से वंचित कर दिया जायेगा. सरकार ने अंकेक्षण कराने की नयी तिथि 31 मार्च, 2016 तक अंतिम रूप से निर्धारित की है.

Next Article

Exit mobile version