पोखड़ेरा की टीम 43 रनों से जीती
पोखड़ेरा की टीम 43 रनों से जीती तरैया. प्रखंड के देवरिया गांव स्थित खेल के मैदान में बुधवार को अरमान क्रिक्रेट टूर्नामेंट उद्घाटन मैच पोखड़ेरा बनाम शाहनेवाजपुर खेला गया. इसमें 43 रनों से पोखड़ेरा की टीम ने शाहनेवाजपुर को हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुई पोखड़ेरा की टीम 123 रन बना कर ऑल […]
पोखड़ेरा की टीम 43 रनों से जीती तरैया. प्रखंड के देवरिया गांव स्थित खेल के मैदान में बुधवार को अरमान क्रिक्रेट टूर्नामेंट उद्घाटन मैच पोखड़ेरा बनाम शाहनेवाजपुर खेला गया. इसमें 43 रनों से पोखड़ेरा की टीम ने शाहनेवाजपुर को हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुई पोखड़ेरा की टीम 123 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में शाहनेवाजपुर की टीम मात्र 80 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच पोखड़ेरा टीम के सुमलेश कुमार को दिया गया.