अधिवक्ता के निधन पर हुई शोकसभा
अधिवक्ता के निधन पर हुई शोकसभा छपरा (कोर्ट). विधि मंडल के वरीय अधिवक्ता वशीउल्लाह खां के आकस्मिक निधन पर व्यवहार न्यायालय स्थित केंद्रीय कक्ष में एक शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. बुधवार की दोपहर भोजनावकाश के उपरांत उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह […]
अधिवक्ता के निधन पर हुई शोकसभा छपरा (कोर्ट). विधि मंडल के वरीय अधिवक्ता वशीउल्लाह खां के आकस्मिक निधन पर व्यवहार न्यायालय स्थित केंद्रीय कक्ष में एक शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. बुधवार की दोपहर भोजनावकाश के उपरांत उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा की गयी. इसमें विधि मंडल के महामंत्री रविरंजन प्रसाद सिंह, उनकी कार्यकारिणी के सभी सदस्य तथा अन्य अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की. वक्ताओं ने स्व. खां को बेहतर व्यक्तित्व का स्वामी बताया. महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्व. खां का दो जनवरी, 1948 में जन्म हुआ व 68 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने वर्ष 1982 में वकालत पेशा से जुड़े और 34 वर्ष तक सेवा प्रदान की. शोकसभा के उपरांत सभी अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से विरक्त रखा, जिस वजह से न्यायिक कार्य नहीं हो सके.