गड़खा में युवक ने लगायी फांसी

गड़खा में युवक ने लगायी फांसी गड़खा. सरगट्टी मठिया गांव में कालिका गिरि के 26 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार का बुधवार को घर में रस्सी से लटके हुए शव को पाया गया. मृतक प्रदुम्न कुमार गिरि की पत्नी सोनी देवी ने थाने में दर्ज बयान में कहा है कि बीती संध्या मेरे पति प्रद्युम्न शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:09 PM

गड़खा में युवक ने लगायी फांसी गड़खा. सरगट्टी मठिया गांव में कालिका गिरि के 26 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार का बुधवार को घर में रस्सी से लटके हुए शव को पाया गया. मृतक प्रदुम्न कुमार गिरि की पत्नी सोनी देवी ने थाने में दर्ज बयान में कहा है कि बीती संध्या मेरे पति प्रद्युम्न शराब पीकर घर आये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मेरी सास व ननद ने झगड़ा छुड़ाया. ननद ने इस घटना की सूचना सरपंच को दी. सरपंच ने आकर पति को समझा-बुझा कर शांत कराया, जिस पर प्रद्युम्न ने अगले दिन बाहर जाने की बातें कहीं. बुधवार की संध्या जब पति प्रद्युम्न के कमरे को खोला गया, तो वे घर में रस्सी से लटके हुए पाये गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मामला आत्महत्या का बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version