दलित बस्ती के ग्रामीणों ने किया हंगामा पुलिया हटाने पर जताया विरोधजेइ को बनाया बंधकनोट. फोटो दाउदपुर से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दाउदपुर (मांझी)एकमा गंडक नहर से जुड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए मांझी को जाने वाले नहर बांध की धर्मपुरा गांव के समीप दलित बस्ती के ग्रामीणों ने पूर्व से बनी एक पुलिया हटाये जाने पर हंगामा किया. हंगामे को सुन वहां पहुंचे गंडक विभाग के जेइ बीके सिंह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इस घटना की सूचना पाते ही पंचायत के मुखियापति अमरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों का कहना था कि 2002 में दलित बस्ती के ग्रामीणों की सुविधा के लिए गंडक विभाग से ह्यूम पाइप पास करा कर एक पुलिया का निर्माण कराया गया था, जिसे नहर पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान तोड़ कर हटवा दिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि आवागमन के लिए सुविधा थी. इस पुल से प्रतिदिन बगल के मध्य विद्यालय में बच्चे पढ़ने जाया करते थे. इसको हटाने से काफी परेशानी बढ़ सकती है. पूर्व में दिये गये ग्रामीणों के आवेदन के संदर्भ में विभागीय जेइ ने अपने उच्च अधिकारी से फोन पर बात की. इस पर विभाग के एसडीओ ने कहा कि 16 जनवरी तक निरीक्षण कर लोगों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. जेइ व मुखियापति के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए.
दलित बस्ती के ग्रामीणों ने किया हंगामा
दलित बस्ती के ग्रामीणों ने किया हंगामा पुलिया हटाने पर जताया विरोधजेइ को बनाया बंधकनोट. फोटो दाउदपुर से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दाउदपुर (मांझी)एकमा गंडक नहर से जुड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए मांझी को जाने वाले नहर बांध की धर्मपुरा गांव के समीप दलित बस्ती के ग्रामीणों ने पूर्व से बनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement