मवेशियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मवेशियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार पानापुर. थाना क्षेत्र की रसौली नहर पुल के पास गत मंगलवार की देर शाम तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों के साथ तीन तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. गत मंगलवार को रसौली गांव के कुछ युवा नहर पर दौड़ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:41 PM

मवेशियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार पानापुर. थाना क्षेत्र की रसौली नहर पुल के पास गत मंगलवार की देर शाम तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों के साथ तीन तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. गत मंगलवार को रसौली गांव के कुछ युवा नहर पर दौड़ का अभ्यास कर रहे थे. उसी वक्त चार व्यक्ति नहर के रास्ते सात बछड़ों को ले जा रहे थे. पूछताछ करने पर उन व्यक्तियों ने बताया कि वे मवेशियों को डुमरसन बाजार पर ले जा रहे हैं. इस बात की सूचना जब ग्रामीणों को लगी, तो वहां सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गये एवं तीन तस्करों को पकड़ लिया. वहीं, चौथा अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया. पकड़े गये तस्करों में पानापुर थाने के तुर्की गांव का निवासी सूरज नट, इसुआपुर थाने के मुड़वा गांव का निवासी विजेंद्र नट एवं खैरा थाना क्षेत्र के हरहरपुर डुमरी गांव निवासी संजय नट शामिल हैं. ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय थाने के हवाले कर दिया. उन्हें पुलिस ने मंडल कारा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version