बाइकों की टक्कर में दो घायल

बाइकों की टक्कर में दो घायलपरसा(छपरा). परसा मकेर पथ पार थाना क्षेत्र की फतेहपुर नहर के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में एक की पहचान फतेहपुर अंजनी गांव के डॉ चंदेशर राय और दूसरे की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:01 PM

बाइकों की टक्कर में दो घायलपरसा(छपरा). परसा मकेर पथ पार थाना क्षेत्र की फतेहपुर नहर के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में एक की पहचान फतेहपुर अंजनी गांव के डॉ चंदेशर राय और दूसरे की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव निवासी दिनापन्न राय का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश राय के रूप में की गयी. दोनों घायलों का उपचार परसा के निजी क्लिनिक में किया गया. इसमें चंदेशर राय को पटना उपचार के लिए भेजा गया. युवक का उपचार परसा में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version