क्रय एजेंसियां धान की खरीद में लाएं तेजी
डीएम की अनुपस्थिति में डीसीओ ने दिया क्रय के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निर्देश छपरा (सदर) : धान खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी क्रय एजेंसियां मनोयोग से काम करें. लक्ष्य हासिल नहीं करनेवाली क्रय एजेंसियों को सरकारी सुविधा से वंचित होना पड़ सकता है. ये बातें जिला सहकारिता पदाधिकारी […]
डीएम की अनुपस्थिति में डीसीओ ने दिया क्रय के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निर्देश
छपरा (सदर) : धान खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी क्रय एजेंसियां मनोयोग से काम करें. लक्ष्य हासिल नहीं करनेवाली क्रय एजेंसियों को सरकारी सुविधा से वंचित होना पड़ सकता है. ये बातें जिला सहकारिता पदाधिकारी मो. अमजद हयात वर्क ने जिले की सभी पैक्स, व्यापार मंडल अध्यक्षों, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अब तक महज 15 धान अधिप्राप्ति एजेंसियों ने ही नमी मापक मशीन खरीदी है.
वहीं, 40 किसानों से महज 340 एमटी धान की खरीद हुई है. नगर पर्षद के सभागार में हुई बैठक में डीसीओ ने क्रय एजेंसियों को 48 घंटे के अंदर किसानों को उनका अधिप्राप्ति मूल्य देने, क्रय केंद्रों पर पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के दौरान जिला अंकेक्षण पदाधिकारी अनिता कुमारी, बिहार राज्य सहकारिता बैंक की छपरा शाखा के प्रबंधक अजय कुमार आदि ने धान खरीद में तेजी लाने के संबंध में प्रावधानों को लेकर क्रय एजेंसियों के सदस्यों को जानकारी दी.
हालांकि बैठक में जिला पदाधिकारी को ही अध्यक्षता करनी थी, परंतु, डीएम के बैठक में शामिल नहीं होने के कारण दूर-दराज से आये पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल के अध्यक्षों को अपने विभागीय पदाधिकारी से ही समस्याओं को रखना पड़ा. वहीं, धान अधिप्राप्ति के लिए जिला के नोडल पदाधिकारी बनाये गये डीएसओ अनिल कुमार रमण तथा क्रय एजेंसी सह एसएफसी के जिला प्रबंधक एम इसलाम भी पैक्स व व्यापार मंडल की बैठक में शामिल नहीं हो पाये.