रविदास जंयती समारोह में आयेंगे कई मंत्री

रविदास जंयती समारोह में आयेंगे कई मंत्री समारोह को ऐतहासिक बनाने का निर्णयनोट: फोटो नंबर 14सीएचपी 2 है कैप्सन होगा- बैठक करते समिति सदस्य संवाददाता, छपरा (सारण)संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी और समारोह में राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:16 PM

रविदास जंयती समारोह में आयेंगे कई मंत्री समारोह को ऐतहासिक बनाने का निर्णयनोट: फोटो नंबर 14सीएचपी 2 है कैप्सन होगा- बैठक करते समिति सदस्य संवाददाता, छपरा (सारण)संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी और समारोह में राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को लिया गया. संयोजक ईश्वर कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. संगठन को मजबूत बनाने तथा सरकार द्वारा महादलितों के कल्याण व विकास के लिए चलायी जा रहीं योजनाओं तथा कार्यक्रमों का संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, सत्यप्रकाश यादव, चंद्रभूषण पंडित, लियाकत अली, तपेश्वर सिंह, ओमनाथ भारती, रामबाबू चौधरी, प्रदीप गुप्ता, गणेश बैठा, प्रह्लाद राम जवाहर लाल राम, चंदेश्वर राम, चंद्रीप राम, मनोज चौधरी, उदय नारायण चौधरी, अविनाश कुमार, चंदन कुमार, अभिजीत चंद्र, विकास कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, श्रीकांत राकेश आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version