profilePicture

हत्या के अभियुक्तों के खिलाफ वारंट का आवेदन स्वीकृत

हत्या के अभियुक्तों के खिलाफ वारंट का आवेदन स्वीकृत उपप्रमुख हत्या मामले में बनाये गये हैं अभियुक्तछपरा (कोर्ट). मढ़ौरा के उपप्रमुख सिदेश्वर दीक्षित के हत्या मामले में बनाये गये अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने के लिए पुलिस द्वारा दाखिल किये गये आवेदन को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. स्व दीक्षित के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:48 PM

हत्या के अभियुक्तों के खिलाफ वारंट का आवेदन स्वीकृत उपप्रमुख हत्या मामले में बनाये गये हैं अभियुक्तछपरा (कोर्ट). मढ़ौरा के उपप्रमुख सिदेश्वर दीक्षित के हत्या मामले में बनाये गये अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने के लिए पुलिस द्वारा दाखिल किये गये आवेदन को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. स्व दीक्षित के हत्या मामले में मढ़ौरा थाने में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता मुकेश कुमार पुष्पेंदु द्वारा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सब जज द्वितीय उपेंद्र कुमार के न्यायालय में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने के लिए एक आवेदन दिया गया, जिसे न्यायिक पदाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है. अनुसंधानकर्ता ने जिन अभियुक्तों के खिलाफ वारंट के लिए आग्रह किया है, उनमें दिनेश सिंह, शिवनाथ महतो और वीरन सिंह शामिल हैं. तीनों नामजद अभियुक्तों के खिलाफ भादवि की धारा 302/34 तथा 37 आर्म्स एक्ट के तहत वारंट निर्गत करने का निवेदन किया है. बताते चलें कि इस मामले के एक अन्य अभियुक्त पारस महतो द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जा चुका है. वहीं, एक नामजद अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी भी किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version