इआयो के 10 पर्यवेक्षकों का वेतन रुका

इआयो के 10 पर्यवेक्षकों का वेतन रुकाछपरा (सदर). वित्तीय वर्ष 2015-16 में चयनित 370 इंदिरा आवास के लाभुकों को अब तक प्रथम किस्त की राशि भी फंड ट्रांसफर नहीं करनेवाले 10 प्रखंडों के इंदिरा आवास पर्यवेक्षकों का वेतन डीआरडीए के निदेशक सह डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने रोक दिया है. इनमें दिघवारा, सोनपुर, जलालपुर, दरियापुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:11 PM

इआयो के 10 पर्यवेक्षकों का वेतन रुकाछपरा (सदर). वित्तीय वर्ष 2015-16 में चयनित 370 इंदिरा आवास के लाभुकों को अब तक प्रथम किस्त की राशि भी फंड ट्रांसफर नहीं करनेवाले 10 प्रखंडों के इंदिरा आवास पर्यवेक्षकों का वेतन डीआरडीए के निदेशक सह डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने रोक दिया है. इनमें दिघवारा, सोनपुर, जलालपुर, दरियापुर, एकमा, नगरा, रिविलगंज, इसुआपुर, मढ़ौरा, परसा के प्रखंड पर्यवेक्षक शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version