कब्जा हटाने को लेकर हंगामा, थाने में तोड़फोड़

कब्जा हटाने को लेकर हंगामा, थाने में तोड़फोड़मारपीट में चार गंभीर रूप से घायलबेलवा में विवादित जमीन से कब्जा हटाने गये थे लोग विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीट किया घायल आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़ एएसपी व सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची फोटो: 20, 21संवाददाता, लौरिया (प चं)थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 11:16 PM

कब्जा हटाने को लेकर हंगामा, थाने में तोड़फोड़मारपीट में चार गंभीर रूप से घायलबेलवा में विवादित जमीन से कब्जा हटाने गये थे लोग विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीट किया घायल आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़ एएसपी व सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची फोटो: 20, 21संवाददाता, लौरिया (प चं)थाना क्षेत्र के बेलवा में एक जमीन पर कब्जा हटाने गये शरारती तत्वों ने जम कर उत्पात मचाया. अस्थायी मकान उजाड़ दिये. इसका विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीट घायल कर दिया. इससे चार लोग लहूलुहान हो गये. इससे आक्रोशित करीब दो दर्जन से अधिक की संख्या में महिला-पुरुषों ने लौरिया थाना पहुंच कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. थाने की कुरसियां, टेबुल व गमले को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी, एसडीएम, एसडीपीओ व सात थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. पुलिस विवादित जमीन पर कैंप कर रही है. जानकारी के अनुसार, बेलवा रोड की बगल में एक विवादित जमीन है. आरोप है कि करीब छह दिन पहले उस जमीन पर कुछ लोगों ने प्लास्टिक-पन्नी टांग कर अपना अस्थायी मकान बना लिया. इसको लेकर दो पक्षों में तनातनी हो गयी. इधर, बुधवार की रात उस जमीन पर पहुंचे कुछ शरारती तत्वों ने अचानक कब्जा हटाना शुरू कर दिया. विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. अस्थायी कब्जा करनेवाले लोगों पर लाठी-डंडे से हमला किया गया. इससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. विवादित जमीन से कब्जा हटाने के बाद सभी शरारती तत्व मौके से फरार हो गये. इस घटना से गुस्साये करीब दो दर्जन की संख्या में महिला-पुरुष रात में ही थाना पहुंच गये. उस समय थाने पर थानाध्यक्ष नहीं थे. उनकी गैर-मौजूदगी देख सभी ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और हंगामा शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version