profilePicture

26 को वैशाली गढ़ पर झंडोत्तोलन कर सकते हैं सीएम

26 को वैशाली गढ़ पर झंडोत्तोलन कर सकते हैं सीएम पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश सिंह की पहल पर शुरू हुई प्रक्रिया झारखंड के अलग होने के बाद ही सीएम को लिखा था पत्रआर्कियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया ने दिया अनापत्ति प्रमाणपत्रसंवाददाता, मुजफ्फरपुरइस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 11:32 PM

26 को वैशाली गढ़ पर झंडोत्तोलन कर सकते हैं सीएम पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश सिंह की पहल पर शुरू हुई प्रक्रिया झारखंड के अलग होने के बाद ही सीएम को लिखा था पत्रआर्कियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया ने दिया अनापत्ति प्रमाणपत्रसंवाददाता, मुजफ्फरपुरइस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली स्थित राजा विशाल के गढ़ पर झंडाेत्तोलन कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस गढ़ पर झंडाेत्तोलन करने के लिए केंद्रीय आर्कियोलॉजिस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने अनापत्ति प्रमाणपत्र देते हुए पटना सर्किल को कार्रवाई का निर्देश दिया है.पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की पहल पर यह प्रक्रिया शुरू हुई है. श्री सिंह ने बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद वर्ष 2007 में राज्य सरकार को पत्र लिख कर यह मांग की थी कि रांची की जगह वैशाली स्थित राजा विशाल के गढ़ पर 26 जनवरी व 15 अगस्त को झंडाेत्तोलन होना चाहिए. डॉ सिंह ने बताया था कि इस स्थल पर एक बार राज्यपाल व एक बार मुख्यमंत्री झंडात्तोलन करें. उनके आवेदन पर राज्य सरकार ने आर्कियोलॉजिस्ट सर्वे ऑफ इंडिया, दिल्ली से इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए पत्र लिखा था.इस पत्र के आलोक में विभाग ने अनापत्ति प्रमाणपत्र देते हुए पटना सर्किल को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पत्र की प्रति मिलते ही डॉ सिंह ने पटना स्थित आर्कियोलॉजिस्ट विभाग को आगे की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने बताया कि वे इसके लिए जल्द ही सीएम को पत्र लिख कर आग्रह करेंगे कि पटना गांधी मैदान में राज्यपाल झंडात्तोलन करेंगे. वे वैशाली स्थित राजा विशाल के गढ़ पर झंडात्तोलन करें. यह विश्व के प्रथम गणतंत्र की जननी है. इससे आनेवाली पीढ़ी को भी संदेश दिया जा सकेगा कि वैशाली का अलग महत्व है. यहां के इतिहास से युवाओं को जानकारी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version