दो सौ गरीबों को मिला कंबल
दो सौ गरीबों को मिला कंबल नोट: फोटो नंबर 15 सीएचपी 1 है कैप्सन होगा- कंबल बांटतीं समस्तीपुर के डीएम की मां जलालपुर. प्रखंड के मुसेहरी गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर इ सुनील कुमार श्रीवास्तव झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सचिव तथा समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की मां शीला श्रीवास्तव […]
दो सौ गरीबों को मिला कंबल नोट: फोटो नंबर 15 सीएचपी 1 है कैप्सन होगा- कंबल बांटतीं समस्तीपुर के डीएम की मां जलालपुर. प्रखंड के मुसेहरी गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर इ सुनील कुमार श्रीवास्तव झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सचिव तथा समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की मां शीला श्रीवास्तव ने मुसेहरी गांव में 200 से अधिक गरीब असहाय लोगों को गरम कपड़े, कंबल, चादर आदि भेंट किये. जिलाधिकारी की मां ने बताया कि हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों-असहाय लोगों को सीधा लाभ मिले, इसलिए ऐसा आयोजन किया जाता है. मौके पर जिला पदाधिकारी के अग्रज नवीन कुमार, पिता रामेश्वर श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाध्यापक तुलसी प्रसाद, ललन यादव, चंदन कुमार, संजय नेता, महेश्वर श्रीवास्तव मौजूद थे.