बीडीओ ने बीडीसी से किया जवाब तलब
बीडीओ ने बीडीसी से किया जवाब तलब लहलादपुर. कटेया पंचायत की समिति सदस्य गायत्री देवी के खिलाफ बीडीओ सह आरओ राजाराम पासवान ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें लिखा है कि क्यों न पंचायती राज अधिनियम के तहत आप पर झूठा आरोप लगाने की कानूनी कारवाई की जाये. आपने साजिश के तहत मतदाता सूची से हटाने […]
बीडीओ ने बीडीसी से किया जवाब तलब लहलादपुर. कटेया पंचायत की समिति सदस्य गायत्री देवी के खिलाफ बीडीओ सह आरओ राजाराम पासवान ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें लिखा है कि क्यों न पंचायती राज अधिनियम के तहत आप पर झूठा आरोप लगाने की कानूनी कारवाई की जाये. आपने साजिश के तहत मतदाता सूची से हटाने का आरोप लगाया था. विदित हो कि कटेया पंचायत की समिति सदस्य के पति लक्ष्मण साह ने आवेदन देकर मतदाता सूची से साजिश के तहत नाम हटाने का आरोप लगाया था.