महादलित बस्ती में मकर संक्रांति पर हुआ भोज
महादलित बस्ती में मकर संक्रांति पर हुआ भोज नोट: फोटो नंबर 14 सीएचपी 11 है कैप्सन होगा- भोज में भाग लेते विधायक व अन्य छपरा (सारण). काशी बाजार चौक के नजदीक की महादलित बस्ती में महादलितों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सामूहिक तिलकुट-भोज का आयोजन […]
महादलित बस्ती में मकर संक्रांति पर हुआ भोज नोट: फोटो नंबर 14 सीएचपी 11 है कैप्सन होगा- भोज में भाग लेते विधायक व अन्य छपरा (सारण). काशी बाजार चौक के नजदीक की महादलित बस्ती में महादलितों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सामूहिक तिलकुट-भोज का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा विधायक डाॅ सीएन गुप्ता, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, डाॅ हरिओम प्रसाद, नीरज त्रिपाठी, अश्विनी कुमार, विजय कुमार सिंह, सरोज सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, मानस सिंह, रामेश्वर डोम, विधा डोम, नीरज राम, भोला राम, सिकंदर डोम, तेजा राम आदि ने भाग लिया.