चाकू से घायल कर 25 हजार की लूट
चाकू से घायल कर 25 हजार की लूट डोरीगंज. थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी सौरभ कुमार को अपराधियों ने चाकू से घायल कर 25 हजार रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार की रात की है. घटना तब हुई, जब सौरभ कुमार अपने कोयले की दुकान की वसूली कर अपने भार्इ के साथ घर वापस आ रहा […]
चाकू से घायल कर 25 हजार की लूट डोरीगंज. थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी सौरभ कुमार को अपराधियों ने चाकू से घायल कर 25 हजार रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार की रात की है. घटना तब हुई, जब सौरभ कुमार अपने कोयले की दुकान की वसूली कर अपने भार्इ के साथ घर वापस आ रहा था. इसी बीच रसूलपुर गांव के सामने अपराधियो ने उसकी गरदन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया एवं वसूली के 25 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद उसके भाई ने भागकर इसकी सूचना परिजनो को दी. परिजन जख्मी अवस्था में उसे छपरा ले गये, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. इस संबंध में घायल के पिता प्रह्लाद सिंह ने गाव के ही धुपनारायण सिह के पुत्र वरुण सिंह समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस के अनुसार, यह मामला लूट का नहीं है, बल्कि पुराने विवाद का परिणाम है.