सरपंच के पति का हुआ अपहरण
सरपंच के पति का हुआ अपहरण बोलेरो पर बैठा कर चैनपुर की ओर भाग गये अपहरणकर्ताहथियार के बल पर दिया घटना को अंजामएकमा. प्रखंड की असहनी पंचायत के सरपंच पति दिलीप कुमार यादव का अपहरणअपहरणकर्ताओं ने योगियां गांव की बोहटा नदी के पुल के समीप से दिनदहाड़े कर लिया है. बताया जाता है कि रसूलपुर […]
सरपंच के पति का हुआ अपहरण बोलेरो पर बैठा कर चैनपुर की ओर भाग गये अपहरणकर्ताहथियार के बल पर दिया घटना को अंजामएकमा. प्रखंड की असहनी पंचायत के सरपंच पति दिलीप कुमार यादव का अपहरणअपहरणकर्ताओं ने योगियां गांव की बोहटा नदी के पुल के समीप से दिनदहाड़े कर लिया है. बताया जाता है कि रसूलपुर बाजार से सब्जी खरीद कर मोटरसाइकिल से अपने घर असहनी जा रहे थे. इसी दौरान रसूलपुर-चैनपुर सड़क पर योगिया गांव के समीप बोहटा नदी पुल के पास हथियार के बल पर अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता दिलीप को बोलेरो पर बैठा कर चैनपुर की ओर भाग गये. दिलीप के अपने घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की, तो दिलीप कुमार की मोटरसाइकिल योगिया बोहटा नदी पुल के पास लावारिस स्थिति में पायी गयी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.