हर-हर गंगे से गूंजे घाट, श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

हर-हर गंगे से गूंजे घाट, श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकीबक्सर, आरा, छपरा व बेगूसराय में घाटों पर लाखों लोगों ने लगायी गंगा नदी में डुबकीमकर संक्रांति पर घाटों पर दिखा मेले-सा नजारा बक्सर/आरा/बेगूसराय/छपरा. मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी घाटों पर लाखों लोगों ने डुबकी लगायी. बक्सर के रामरेखा घाट, सिद्धनाथ घाट, नाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 10:34 PM

हर-हर गंगे से गूंजे घाट, श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकीबक्सर, आरा, छपरा व बेगूसराय में घाटों पर लाखों लोगों ने लगायी गंगा नदी में डुबकीमकर संक्रांति पर घाटों पर दिखा मेले-सा नजारा बक्सर/आरा/बेगूसराय/छपरा. मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी घाटों पर लाखों लोगों ने डुबकी लगायी. बक्सर के रामरेखा घाट, सिद्धनाथ घाट, नाथ बाबा घाट, जहाज घाट व अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. इधर, आरा में बड़हरा व कोइलवर में सोन नदी के घाटों पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंचे. प्रशासन ने एहतियातन यहां घाटों पर एनडीआरएफ की तैनाती कर रखी थी. बेगूसराय के सिमरिया घाट पर मकर संक्रांति के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने त्योहार के माहौल में लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगायी. वहीं, सारण के डोरीगंज में गंगा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

Next Article

Exit mobile version