जयनगर से नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार
जयनगर से नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तारपुलिस व एसएसबी कर रही पूछताछ अपने आप को साधु बता रहा है नाइजीरियन उसके पास से गीता व अन्य धार्मिक पुस्तकें बरामदजांच में मिले टूरिस्ट वीजा की अवधि जुलाई में ही समाप्तएसएसबी की सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने इंटरसिटी एक्सप्रेस से किया गिरफ्तारफोटो : 24 परिचय: हिरासत में […]
जयनगर से नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तारपुलिस व एसएसबी कर रही पूछताछ अपने आप को साधु बता रहा है नाइजीरियन उसके पास से गीता व अन्य धार्मिक पुस्तकें बरामदजांच में मिले टूरिस्ट वीजा की अवधि जुलाई में ही समाप्तएसएसबी की सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने इंटरसिटी एक्सप्रेस से किया गिरफ्तारफोटो : 24 परिचय: हिरासत में नाइजीरियन नागरिक जयनगर (मधुबनी). राजकीय रेल पुलिस ने शुक्रवार को जयनगर से राजेंद्र नगर टर्मिनल जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. एसएसबी के एरिया आॅर्गेनाइजर राजन कन्नन, सहायक समादेष्टा दयानंद झा, आइबी के तरुण कटारिया, जीआरपी के थानाध्यक्ष सुदीन बेसरा व जयनगर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना नाम एकेल्यू सुकदेव विक्टर बताया. उसके पास सामान की जांच करने पर झोले से अंगरेजी एडिशन की गीता पुस्तक व अन्य धार्मिक पुस्तकें बरामद हुई हैं. उसके पास से बरामद टूरिस्ट वीजा की अवधि 15 जुलाई, 2015 को ही समाप्त हो चुकी है. देखने में यह व्यक्ति साधु वेषधारी है. इनके हाथ पर हनुमान जी का टैटू बना हुआ है. पूछताछ में उक्त नाइजीरियन नागरिक ने बताया कि वह धार्मिक यात्रा के उद्देश्य से भारत आया है. वह यहां प्रभु श्रीकृष्ण की लीलाओं का अध्ययन करने आया था. भ्रमण के क्रम में नेपाल के काठमांडू, मुक्तिनाथ व जनकपुर की यात्रा की. फिर माड़र के रास्ते जयनगर आ गया और रात में शहर के एक विश्राम गृह में ठहरा. उसने भारत में मुंबई, सूरत, बेंगलुरु के लोगों से अपने परिचय होने की बात बतायी. उसने बताया कि भ्रमण के दौरान वह भीख मांग कर भोजन करता था जबकि उनके पास से मनी ट्रांसफर के कागजात, एयर टिकट और रेल की एसी बोगी के टिकट बरामद हुए. बयानों में विरोधाभासपूछताछ के बाद अधिकारियों ने बताया कि उसके बयान में विरोधाभास है. हालांकि अधिकारी अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं. जीआरपी प्रभारी सुदीन बेसरा ने बताया कि वीजा की अवधि समाप्त होने और जोगबनी के बजाय किसी विदेशी नागरिक का जयनगर के रास्ते भारत में प्रवेश करना संदेह उत्पन्न करता है. इसके बयानों में विरोधाभास है. जीआरपी प्रभारी सुदीन बेसरा के बयान पर जयनगर थाने में उक्त नाइजीरियन नागरिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अगली कार्रवाई के लिए नाइजीरियन एकेल्यू सुकदेव विक्टर को रेल पुलिस मुख्यालय, समस्तीपुर भेजा रहा है.