40 पंचायतों में खुलेगी व्यावसायिक बैंकों की शाखा

40 पंचायतों में खुलेगी व्यावसायिक बैंकों की शाखाप्रस्ताव. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के माध्यम से आरबीआइ से की गयी अनुशंसापांच हजार या उससे ज्यादा आबादी वाले पंचायतों में ही खुलेंगी शाखाएं पानापुर व इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय में भी शाखा खोलने की तैयारी संवाददाता, छपरा (सदर)पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले जिले के 42 पंचायतों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:27 PM

40 पंचायतों में खुलेगी व्यावसायिक बैंकों की शाखाप्रस्ताव. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के माध्यम से आरबीआइ से की गयी अनुशंसापांच हजार या उससे ज्यादा आबादी वाले पंचायतों में ही खुलेंगी शाखाएं पानापुर व इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय में भी शाखा खोलने की तैयारी संवाददाता, छपरा (सदर)पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले जिले के 42 पंचायतों में व्यावसायिक बैंकों की शाखाएं खोलने का प्रस्ताव राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के माध्यम से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजा गया है. वहीं, दो प्रखंड मुख्यालय इसुआपुर तथा पानापुर में भी व्यावसायिक बैंक की शाखा खोलने का प्रस्ताव है. जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के आलोक में 2011 के ही जनगणना के आधार पर व्यावसायिक बैंक का खाता खोलने की अनुशंसा भेजी गयी है. इन पंचायतों में शाखा खोलने की अनुशंसाअमनौर हरिनारायण अरना, असहनी, बहरौली, बंगरा, बरूआ, बस्ती जलाल, भोरहा, दयालपुर, धनगड़हा, डुमरी, इनायतपुर, जैतपुर, कराह, कर्ण कुदरिया, कशमर, खरीका, किसुनपुर लौआर, कोरेया, कोटवा पट्टी रामपुर, लौआ कला, मारड़, मोहम्मदपुर, मुकिमपुर, नरवन, नरहरपुर, नजरमिरा, ओल्हनपुर, पचभिंडा, पचलख, फकुली, फुलवरिया, पिरौना, रायपुर बिनगांवा, रामगढ़ा, रसौली, सब्बलपुर, सैदपुर, सम्हौता, संवरी, ताजपुर, तेजपुरवा शामिल है.जिले में 196 व्यावसायिक बैंकों की है शाखाएं व 540 सीएसपी जिले में व्यावसायिक बैंकों व ग्रामीण बैंकों की कुल 196 शाखाएं हैं. वहीं, विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 540 ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) कार्यरत है. इनमें व्यावसायिक बैंकों की 34 शाखाएं शहरी क्षेत्रों में, 11 शाखाएं अर्धशहरी क्षेत्रों में तथा 153 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है. इसुआपुर तथा पानापुर प्रखंड मुख्यालय ऐसा है, जहां अभी भी व्यावसायिक बैंकों की कोई शाखा नहीं है. यदि रिजर्व बैंक के निर्देश पर इन 42 पंचायतों में एवं दो प्रखंड मुख्यालयों में व्यावसायिक बैंकों की शाखाएं खुलती है, तो निश्चित तौर पर ग्रामीणों को बेहतर लाभ मिलेगा. ये शाखाएं ईंट-बालू से बनी छतदार मकानों में खुलेंगी.कहते हैं अधिकारीजिले के पांच हजार या उससे ज्यादा आबादी वाले 42 पंचायतों व इसुआपुर, पानापुर प्रखंड मुख्यालयों में व्यावसायिक बैंकों की शाखाएं खोलने की अनुशंसा एसएलबीसी के माध्यम से रिजर्व बैंक आफ इंडिया को भेज दी गयी है. इन शाखाओं के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में बचत को प्रोत्साहन मिलेगा. पीके श्रीवास्तव अग्रणी जिला प्रबंधक, सारण

Next Article

Exit mobile version