टी20 फाइनल में पानापुर ने रसौली को हराया
टी20 फाइनल में पानापुर ने रसौली को हराया मढ़ौरा के एसडीओ ने किया स्व. डॉ कन्हैया सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्राफी वितरण संवाददाता-छपरा (सदर). पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में स्व. डॉ कन्हैया सिंह मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पानपुर ने रसौली की टीम को 38 रनों से पराजित कर ट्राफी पर […]
टी20 फाइनल में पानापुर ने रसौली को हराया मढ़ौरा के एसडीओ ने किया स्व. डॉ कन्हैया सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्राफी वितरण संवाददाता-छपरा (सदर). पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में स्व. डॉ कन्हैया सिंह मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पानपुर ने रसौली की टीम को 38 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पानापुर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए रसौली की टीम महज 110 रनों पर सिमट गयी. डॉ रमेश सिंह एवं सरपंच अमरनाथ सिंह ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. विजेता एवं उप विजेता टीम को मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय तथा भाजपा नेता हरिनारयाण सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी का वितरण किया. इस मौके पानापुर बीडीओ शशीभूषण प्रसाद, रामज्ञास चौरसिया, शेखर आदि उपस्थित थे. वितरन समारोह का संचालन डॉ प्रभात मिश्र ने किया.