फाइनल मैच में भुवालपुर की टीम ने कप पर जमाया कब्जा

फाइनल मैच में भुवालपुर की टीम ने कप पर जमाया कब्जा मढ़ौरा. राजाशीलनिधि क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भुवालपुर की टीम ने अंवारी टीम को एक विकेट से जीत दर्ज कर कप पर अपना कब्जा जमाया. मैच का उद्घाटन विधायक जीतेंद्र कुमार राय तथा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:57 PM

फाइनल मैच में भुवालपुर की टीम ने कप पर जमाया कब्जा मढ़ौरा. राजाशीलनिधि क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भुवालपुर की टीम ने अंवारी टीम को एक विकेट से जीत दर्ज कर कप पर अपना कब्जा जमाया. मैच का उद्घाटन विधायक जीतेंद्र कुमार राय तथा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया. आवारी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. अंवारी की टीम द्वारा बनाये गये 132 रनों से पीछा करते हुए भुवालपुर की टीम ने 18 ओवर तीन गेंदो पर 134 रन बनाकर एक विकेट से मैच अपने कब्जे में कर लिया. एसडीओ संजय कुमार राय एवं सीओ अशोक कुमार सिंह द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया. मैच ऑफ द सिरीज अंवारी टीम के संतोष कुमार को पीपी इंटर कॉलेज शिल्हौड़ी के तरफ से कलर टीवी और मैन ऑफ द मैच भुवालपुर टीम के कन्हैया को सुदंरम टीवीएस एजेंसी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ जीतेंद्र कुमार, परमात्मा राय, हरेंद्र राय, जगरनाथ राय, सुदीश राय, कृष्णा सिंह, कर्ण सिंह, नागेंद्र तिवारी, नूर हसन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version