ग्लोबल वार्मिंग के प्रति छात्रों की परिकल्पना सराहनीय

ग्लोबल वार्मिंग के प्रति छात्रों की परिकल्पना सराहनीय विज्ञान प्रदर्शनी 2016 का आयोजननोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 11 है. कैप्सन होगा- प्रदर्शनी का अवलोकन करते शिक्षाविद् अनिल कुमार सिंह व अन्य संवाददाता-छपरा (सारण). ग्लोबल वर्मिंग के खतरे से पूरी दुनिया चिंतित है. इसका उदाहरण बच्चों ने अपने-अपने मॉडलों में पेश किया है. बच्चे भी इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:29 PM

ग्लोबल वार्मिंग के प्रति छात्रों की परिकल्पना सराहनीय विज्ञान प्रदर्शनी 2016 का आयोजननोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 11 है. कैप्सन होगा- प्रदर्शनी का अवलोकन करते शिक्षाविद् अनिल कुमार सिंह व अन्य संवाददाता-छपरा (सारण). ग्लोबल वर्मिंग के खतरे से पूरी दुनिया चिंतित है. इसका उदाहरण बच्चों ने अपने-अपने मॉडलों में पेश किया है. बच्चे भी इसके प्रति सजग है. उक्त बातें सचिव अनिता सिंह ने न्यू एएनडी हाई स्कूल, भिखारी मोड़ के परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी 2016 का उद्घाटन करते हुए शनिवार को कहीं. उन्होंने छात्रों के द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये मॉडलों की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में बाल वैज्ञानिक द्वारा प्रस्तुत मॉडल का अत्याधिक महत्वपूर्ण होगा. इस अवसर पर शिक्षाविद् अनिल कुमार सिंह, प्राचार्य राजेंद्र किशोर सिंह, शिक्षक प्रकाश मिश्रा, उमाकांत सिंह, कमलेश सिंह, सचिन कुमार, अनिल कुमार यादव, जनार्दन कुंवर आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. प्रदर्शनी में आर्यन, प्रियंका, ओम कुमार पंडित, शांतनू कुमार, रोहिरणी, आदिती, खुशबू, बुफराज, अभिषेक का मॉडल सराहनीय रहा. इस दौरान ग्रीन सिटी, जलवायु परिवर्तन, सोलर कुकर, ऑटोमेटिक, सर्च वीआइपी इंजन, जल संरक्षण, इको स्मार्ट सिटी, ग्रीन फ्युवल, पौटेटो गन, ग्रीन अर्बनाइजेशन, न्यूटन डिस्क, सोलर पावर सिटी, वाटर अलार्म का बेहतरीन मॉडल पेश किया. उत्कृष्ट मॉडल पेश करने वाले छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version