भाजपा गंठबंधन मानसिक रूप से हो चुका है बीमार : शैलेंद्र
भाजपा गंठबंधन मानसिक रूप से हो चुका है बीमार : शैलेंद्र नोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- संवादाता सम्मेलन में उपस्थित जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप व अन्य संवाददाता-छपरा (सारण). भाजपा गंठबंधन मानसिक रूप से बीमारी का शिकार हो गया है, जिसके कारण उसके नेता सरकार के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. […]
भाजपा गंठबंधन मानसिक रूप से हो चुका है बीमार : शैलेंद्र नोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- संवादाता सम्मेलन में उपस्थित जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप व अन्य संवाददाता-छपरा (सारण). भाजपा गंठबंधन मानसिक रूप से बीमारी का शिकार हो गया है, जिसके कारण उसके नेता सरकार के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. उक्त बातें जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप तथा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को कहीं. नेताद्वय ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागंठबंधन की सरकार अपने वायदों के मुताबिक काम कर रही है. जनता की उम्मीदों तथा भरोसे पर खड़ा साबित हुई है. दृढ निश्चय और विश्वास के साथ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क सुरक्षा के विकास के लिए काम कर रही है. पूरे बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में एक जैसा एकेडमिमक कैलेंडर लागू किया गया है. छात्र-छात्राओं के हित में समय पर परीक्षा कराने एवं परीक्षाफल प्रकाशित करने का प्रबंध किया गया है. सरकार विधि व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की समझौता नहीं कर रही है. सिर्फ और सिर्फ बिहार में कानून का राज है और कानून का राज चलेगा. अपराधी चाहे कितने भी बड़े हो उनपर नकेल कसा जायेगा. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में जदयू की ओर से प्रत्याशी खड़ा करने की मांग करते हुए नेता द्वय ने कहा कि हम सभी महागठबंधन धर्म का पालन करेंगे और महागठबंधन की ओर से खड़ा किये जाने वाले उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, बृजेश कुमार, ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, अशरफ परवेज खां, त्रियोगीनाथ प्रसाद, विश्वजीत सिंह चंदेल, राजकुमार राय, जहांगीर आलम आदि उपस्थित थे.