महामृत्युंजय महायज्ञ के लिए हुआ भूमि पूजन व ध्वजारोहण

महामृत्युंजय महायज्ञ के लिए हुआ भूमि पूजन व ध्वजारोहणनोट: फोटो है. छह से 18 मार्च तक होगा महायज्ञसंवाददाता, दिघवारासोनपुर प्रखंड की गोपालपुर चतुरपुर पंचायत अवस्थित अष्टग्राम महावीर मठ की भूमि पर छह से 18 मार्च तक आयोजित होनेवाले श्री आशुतोष महामृत्युंजय महायज्ञ का भूमि पूजन व ध्वजारोहण रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:32 PM

महामृत्युंजय महायज्ञ के लिए हुआ भूमि पूजन व ध्वजारोहणनोट: फोटो है. छह से 18 मार्च तक होगा महायज्ञसंवाददाता, दिघवारासोनपुर प्रखंड की गोपालपुर चतुरपुर पंचायत अवस्थित अष्टग्राम महावीर मठ की भूमि पर छह से 18 मार्च तक आयोजित होनेवाले श्री आशुतोष महामृत्युंजय महायज्ञ का भूमि पूजन व ध्वजारोहण रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत तरीके से सैकड़ों आस्थावान श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ. भूमिपूजन व ध्वजारोहण के समय मंत्रोच्चार की गूंज से नभमंडल गुंजायमान होता दिखा. वहीं, माहौल भक्तिमय होता नजर आया. जयकारे व मंत्रोच्चार की गूंज के बीच यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन व ध्वजारोहण कार्य संपन्न हुआ. इस अवसर पर अयोध्या के पीठाधीश्वर जगतगुरु बाल मुकुंदाचार्य जी, मुजफ्फरपुर के जीअर मठ के महंत संतराम बालक जी, सोनपुर हरिहरनाथ के पुजारी पंडित सुशीलचंद्र शास्त्री के अलावा हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार, पंडित राकेश मिश्रा, ब्रजेश सिंह, उमाशंकर सिंह, सतीश सिंह, संजय सिंह, सोनू कुमार, डब्ल्यू सिंह, बबलू सिंह समेत सैकड़ों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. यज्ञ आयोजन समिति के संयोजक ब्रजेश सिंह ने बताया कि यज्ञ के दरम्यान देश के नामचीन प्रवचनकर्ताओं का प्रवचन होगा.

Next Article

Exit mobile version