बाजार खुला, दूसरे दिन भी रही चौकसी
बाजार खुला, दूसरे दिन भी रही चौकसी सरपंचपति का हत्या मामलादुकानों में ग्राहकों की होने लगी भीड़ गांव में तनाव की स्थिति अब भी कायमनोट: फोटो नंबर 17 सीएचपी 2 है कैप्सन होगा- रविवार को खुला रसूलपुर बाजार संवाददाता, रसूलपुर (सारण)असहनी पंचायत की सरपंच रानी देवी के पति दिलीप कुमार यादव की हत्या के कारण […]
बाजार खुला, दूसरे दिन भी रही चौकसी सरपंचपति का हत्या मामलादुकानों में ग्राहकों की होने लगी भीड़ गांव में तनाव की स्थिति अब भी कायमनोट: फोटो नंबर 17 सीएचपी 2 है कैप्सन होगा- रविवार को खुला रसूलपुर बाजार संवाददाता, रसूलपुर (सारण)असहनी पंचायत की सरपंच रानी देवी के पति दिलीप कुमार यादव की हत्या के कारण गांव में अब भी तनाव की स्थिति कायम है और घटनास्थल समेत गांव में काफी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है. रविवार की सुबह हत्या मामले की जांच करने दिलीप के घर पहुंची पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर खरी-खोटी सुनायी. ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस को बिना जांच किये वापस लौटना पड़ा. सामान्य होने लगी स्थितिरविवार को बाजार की सभी दुकानें खुली और स्थिति सामान्य होते ही चहल-पहल बढ गयी. हालांकि बजार पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है. पुलिस चौकसी बरत रही है. रसूलपुर में एकमा, दाउदपुर, मांझी थाने की पुलिस कैंप कर रही है. काफी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान रसुलपूर बाजार पर गश्ती कर रहे हैं. बाजार में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात हैं. दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.गांव बना पुलिस छावनीघटना के बाद शनिवार से ही असहनी गांव पुलिस छावनी में तब्दील है. गांव के बाहर तथा गांव में जगह-जगह पुलिस बल तैनात है. गांव में प्रत्येक जाने-आनेवाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शांति व्यवस्था बहाल रखने तथा सुरक्षा प्रबंधों की जांच करने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी भी कड़ी नजर रख रहे हैं. पुलिस कर रही छापेमारी दिलीप हत्याकांड के आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापमारी कर रही है. सारण-सीवान समेत अन्य स्थानों पर भी पुलिस की छापेमारी चल रही है. दिलीप की हत्या का तार 2009 में 12 मार्च को हुई तिहरे हत्याकांड से ही जुड़ा है और इसके साक्ष्य भी पुलिस जुटा रही है. आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया है. एसडीपीओ ने की बैठकरसूलपुर थाना परिसर में रविवार को सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पूरे घटना क्रम की विवेचना की गयी और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया. वर्ष 2009 में हुए तिहरे हत्याकांड के फरार आरोपितों के खिलाफ छापेमारी तेज करने की योजना बनायी गयी. दिलीप थे मुखिया के उम्मीदवारआसन्न पंचायत चुनाव में दिलीप कुमार यादव मुखिया पद के संभावित प्रत्याशी थे और उनकी पत्नी पहले से असहनी पंचायत की सरपंच हैं. इसके पहले भी वह दो बार चुनाव लड़ चुके थे. साथ ही वर्ष 2009 में हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों की हमेशा मदद करते थे. इसी वजह से हत्याकांड के आरोपितों को वे चुभ रहे थे. इनकी हत्या के मामले में मुखिया ईशनाथ यादव तथा अनिल ओझा को नामजद किया गया है. तिहरे हत्याकांड में भी यह दोनों नामजद हैं. क्या कहते हैं एसडीपीओ हत्या के नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जांच में यह बात सामने आयी है कि दिलीप की हत्या का तार तिहरे हत्याकांड से जुड़ा हुआ है.राजकुमार कर्णएसडीपीओ, छपरा सदर