अप रेल ट्रैक टूटा, सेफ्टी प्लेट लगा चलायी गयीं ट्रेनें
अप रेल ट्रैक टूटा, सेफ्टी प्लेट लगा चलायी गयीं ट्रेनेंनोट. फोटो नंबर 17 सीएचपी 9 है. कैप्सन होगा- टूटे ट्रैक की मरम्मत करते रेलकर्मी दाउदपुर (मांझी). छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर के संपर्क में आनेवाले रेलवे ढाला संख्या 60 तथा 61 के बीच में पुल संख्या 67 के पास अप रेल ट्रैक टूट गया था. शनिवार […]
अप रेल ट्रैक टूटा, सेफ्टी प्लेट लगा चलायी गयीं ट्रेनेंनोट. फोटो नंबर 17 सीएचपी 9 है. कैप्सन होगा- टूटे ट्रैक की मरम्मत करते रेलकर्मी दाउदपुर (मांझी). छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर के संपर्क में आनेवाले रेलवे ढाला संख्या 60 तथा 61 के बीच में पुल संख्या 67 के पास अप रेल ट्रैक टूट गया था. शनिवार की रात पैट्रोलिंग के दौरान रेलकर्मी जयराम तथा सुभाष प्रसाद की नजर पड़ी, तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर व पीडब्ल्यूआइ को दी. रविवार की सुबह पीडब्ल्यूआइ के विजय कुमार एवं उमेश चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक को बदला. विजय कुमार ने बताया कि रात 1.45 बजे के बाद ट्रैक टूटने की सूचना मिली, जिसे रेलकर्मियों ने सेफ्टी प्लेट लगा कर धीरे-धीरे गाड़ी चलवाया.