पल्स पोलियो अभियान के प्रति कोताही बरदाश्त नहीं

पल्स पोलियो अभियान के प्रति कोताही बरदाश्त नहीं पांच दिवसीय पल्स उन्मूलन अभियान शुरूसंवाददाता, छपरा जिलाधिकारी दीपक आनंद ने नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक पिला कर पांच दिवसीय अभियान का रविवार को शुभारंभ किया और कहा कि इस अभियान के दौरान लापरवाही तथा कोताही बरतनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. सदर अस्पताल के आपातकालीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:35 PM

पल्स पोलियो अभियान के प्रति कोताही बरदाश्त नहीं पांच दिवसीय पल्स उन्मूलन अभियान शुरूसंवाददाता, छपरा जिलाधिकारी दीपक आनंद ने नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक पिला कर पांच दिवसीय अभियान का रविवार को शुभारंभ किया और कहा कि इस अभियान के दौरान लापरवाही तथा कोताही बरतनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में डीएम ने कुछ देर पहले जनमे पांच नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर दवा पिलाने के कार्य की मानीटरिंग पूरी तत्परता के साथ करें. जिस क्षेत्र में फाल्स पी पाया जायेगा, वहां के पोलियोरोधी कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा. प्रखंडों से मेडिकल आॅफिसरों के गायब रहने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान के दौरान सभी चिकित्साकर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी. उन्होंने कहा कि पोलियो पर काबू पाने में हम सफल हो चुके हैं, लेकिन पड़ोसी देशों से इसके फैलने का खतरा है. इसके मद्देनजर तत्परता जरूरी है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार गोस्वामी, डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम विजेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जयश्री प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version