बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज परसा. थाना क्षेत्र के जमलकी गांव में टोका फंसा कर बिजली जलाने के आरोप में मकेर के विद्युत कनीय अभियंता अजय कुमार ने दो लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में जमलकी के उमा शंकर साह उर्फ भोला साह पर 5,378 रुपये तथा भरत सिंह पर 2,414 […]
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज परसा. थाना क्षेत्र के जमलकी गांव में टोका फंसा कर बिजली जलाने के आरोप में मकेर के विद्युत कनीय अभियंता अजय कुमार ने दो लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में जमलकी के उमा शंकर साह उर्फ भोला साह पर 5,378 रुपये तथा भरत सिंह पर 2,414 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.