शुरू हुआ दिघवारा से दानापुर का सफर
शुरू हुआ दिघवारा से दानापुर का सफर सुविधा. दिघवारा में गंगा नदी पर बन रहे दो अस्थायी पुलों में से एक पुल का मंगलवार को हुआ उद्घाटन पीपा पुल बनने के बाद ही दियारा के रास्ते राजधानी तक पहुंच सकते हैं चार पहिया वाहन पुल पार करने में एक तरफ से चार पहिया वाहन को […]
शुरू हुआ दिघवारा से दानापुर का सफर सुविधा. दिघवारा में गंगा नदी पर बन रहे दो अस्थायी पुलों में से एक पुल का मंगलवार को हुआ उद्घाटन पीपा पुल बनने के बाद ही दियारा के रास्ते राजधानी तक पहुंच सकते हैं चार पहिया वाहन पुल पार करने में एक तरफ से चार पहिया वाहन को 50 व मोटरसाइकिल को लगेगा 10 रुपये का सेवा शुल्कदूसरे पुल का निर्माण एक सप्ताह में पूरा होने की संभावनादैनिक यात्रियों समेत बीमार व लाचार लोगों को अब राजधानी पहुंचने में लगेगा कम वक्तनोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारादिघवारा के सामने गंगा नदी पर बन रहे दो अस्थायी पुलों में से एक पुल का मंगलवार को उद्घाटन हुआ. वहीं, दूसरे पुल का एक सप्ताह में निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना है. पुल का उद्घाटन होने के साथ ही इस पुल से वाहनों का परिचालन शुरू हो गया एवं दिघवारा से दानापुर की दूरी एक बार फिर घट कर महज 13 किलोमीटर हो गयी है. पुल पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाने से वीरान दिखनेवाला दियारा क्षेत्र एक बार फिर गाड़ियों व राहगीरों की मौजूदगी से गुलजार होने लगा है. पुल के बन जाने से दैनिक यात्रियों समेत बीमार व लाचार लोगों को अब राजधानी पहुंचने में कम वक्त लगेगा. इससे पैसों के साथ समय, शारीरिक ऊर्जा व ईंधन की बचत होगी. बता दें कि दैनिक यात्रियों की मांग को देखते हुए लगातार तीसरे साल दिघवारा में गंगा नदी पर अस्थायी पुल का निर्माण हुआ है. मंगलवार को जिस पुल का उद्घाटन हुआ, उसे शंभु राय व उनके सहयोगियों द्वारा बनाया गया है. निर्माणकर्ताओं ने बताया कि पुल पर चारपहिया वाहनों को पार करने में वाहन चालकों को 50 रुपये व मोटरसाइकिल चालकों को एक तरफ 10 रुपये सेवा शुल्क देना होगा. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दानापुर का पीपा पुल तैयार किया जा रहा है. वहीं, एप्रोच रोड का भी निर्माण कार्य जारी है. एक सप्ताह में पीपा पुल के शुरू हो जाने की संभावना है. फिर दिघवारा से प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां दियारा के रास्ते दानापुर की ओर सरपट दौर लगाते दिखेंगी. यह भी बता दें कि पुल के शुरू हो जाने से दियारा के सैकड़ों ग्रामीणों को कई तरीकों से रोजगार का अवसर प्राप्त होता है. वहीं, उनलोगों की आमदनी में वृद्धि होती है. इससे पूर्व मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में पुल का विधिवत उद्घाटन राजद नेता उपेंद्र राय ने किया. इस अवसर पर शंभु राय, संजय सिंह, ब्रजेश सिंह, राजू सिंह, अशोक सिंह, गोपाल सिंह, बच्चा राय, मदन महतो, मंगल राय समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.