इस वर्ष शहर में बनेंगे तीन नये पार्क

इस वर्ष शहर में बनेंगे तीन नये पार्कजिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा व मजिस्ट्रेट कॉलोनी में होगा निर्माण अम्रूत तथा मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत खर्च होगी 1.32 करोड़ की राशि संवाददाता, छपरा (सदर)चालू वित्तीय वर्ष में शहर के तीन स्थानों पर सुसज्जित पार्क बनाये जायेंगे. इनमें जिला स्कूल, छपरा तथा राजकीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:44 PM

इस वर्ष शहर में बनेंगे तीन नये पार्कजिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा व मजिस्ट्रेट कॉलोनी में होगा निर्माण अम्रूत तथा मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत खर्च होगी 1.32 करोड़ की राशि संवाददाता, छपरा (सदर)चालू वित्तीय वर्ष में शहर के तीन स्थानों पर सुसज्जित पार्क बनाये जायेंगे. इनमें जिला स्कूल, छपरा तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में अटल मिशन फॉर रिकंस्ट्रक्शन आॅफ अरबन ट्रांसफॉर्म (अम्रूत) योजना के तहत तथा बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के निवास मजिस्ट्रेट कॉलोनी में मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत पार्क बनेगा. इससे इन विद्यालयों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को इस सुसज्जित पार्क का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता की देख-रेख में प्राक्कलन बनाने का कार्य चल रहा है. 1.32 करोड़ रुपये होंगे खर्च इन सुसज्जित पार्कों के निर्माण के लिए अम्रूत योजना के तहत जिला को एक करोड़ रूपये मिले हैं. वहीं, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, छपरा में बननेवाले पार्क के निर्माण पर मुख्यमंत्री शहरी योजना के तहत 32 लाख रुपये खर्च होंगे. डूडा के कार्यपालक अभियंता के अनुसार, अम्रूत योजना के तहत लगातार पांच वर्षों तक शहरी क्षेत्र में एक-एक करोड़ रुपये पार्क निर्माण के लिए खर्च करेंगे, जिससे अलग-अलग स्थानों पर पार्क बनाने का काम होगा. इन दोनों विद्यालयों में एवं मजिस्ट्रेट कॉलोनी में पार्क निर्माण के लिए जगह भी चिह्नित कर लिया गया है. पार्क में लाइटिंग, झूला आदि की रहेगी व्यवस्थाजिला स्कूल, छपरा तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बननेवाले लाखों की लागत के इन पार्कों के निर्माण के दौरान पर्याप्त संख्या में झूला व बैठने की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा एलइडी लाइट से इन पार्कों को सुसज्जित किया जायेगा, जिससे इन पार्कों का आनंद विद्यालयों के बच्चे, शिक्षक ले सकें. एक माह के अंदर इन पार्कों के निर्माण का कार्य शुरू होगा. क्या कहते हैं अधिकारीअम्रूत योजना के तहत प्रतिवर्ष मिलनेवाली एक करोड़ रुपये की राशि से शहरी क्षेत्रों में पार्कों का निर्माण होगा. अगले पांच वर्ष तक प्रति वर्ष इस में एक करोड़ की राशि मिलेगी, जिससे विभिन्न चयनित स्थानों पर पार्क बनाया जायेगा. जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय तथा मजिस्ट्रेट कॉलोनी में पार्क निर्माण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आरपी सिंहकार्यपालक अभियंता, डूडा

Next Article

Exit mobile version