तार में उलझा ट्रैक्टर, तीन पोल ध्वस्त
तार में उलझा ट्रैक्टर, तीन पोल ध्वस्त चपेट में आने से किशोर घायलनोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- सड़क किनारे टूटा हुआ पोल संवाददाता, दाउदपुर (मांझी)स्थानीय थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम, बरेजा में चल रहे मांझी-एकमा भरवलिया गंडक परियोजना के तहत हो रहे गंडक मरम्मत कार्य के दौरान सोमवार की देर शाम […]
तार में उलझा ट्रैक्टर, तीन पोल ध्वस्त चपेट में आने से किशोर घायलनोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- सड़क किनारे टूटा हुआ पोल संवाददाता, दाउदपुर (मांझी)स्थानीय थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम, बरेजा में चल रहे मांझी-एकमा भरवलिया गंडक परियोजना के तहत हो रहे गंडक मरम्मत कार्य के दौरान सोमवार की देर शाम एक ट्रैक्टर विद्युत तार में उलझ गया. इस कारण तीन विद्युत पोल टूट कर गिर गये. इसकी चपेट में आने से 13 वर्षीय एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल किशोर का इलाज एकमा निजी अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बरेजा गांव निवासी रामअयोध्या राम का पुत्र सूरज अपने तीन साथी धनेश, रविरंजन, अरुण के साथ शौच कर घर लौट रहा था. इसी बीच तार में फंसा ट्रैक्टर आगे बढ़ गया और एक झटके के साथ तीन पोल टूट गये. वहीं, पोल के एंगल का लगने से सूरज जख्मी हो गया. अन्य तीन बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि आठ माह पूर्व गांव में विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण किया जा रहा था, तभी किसी कारणवश विभाग ने कार्य को बंद कर दिया. गिरे तार को वहीं जमीन पर छोड़ कर चले गये.