सरपंचपति की मां की मौत की उड़ी अफवाह

सरपंचपति की मां की मौत की उड़ी अफवाह रसूलपुर (एकमा). असहनी पंचायत के सरपंचपति रानी देवी के पति दिलीप यादव के अपहरण तथा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पायी है कि इसी बीच क्षेत्र में अफवाह फैल गयी कि अपने पुत्र के वियोग सरपंच की सास तथा दिलीप यादव की वृद्ध माता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:48 PM

सरपंचपति की मां की मौत की उड़ी अफवाह रसूलपुर (एकमा). असहनी पंचायत के सरपंचपति रानी देवी के पति दिलीप यादव के अपहरण तथा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पायी है कि इसी बीच क्षेत्र में अफवाह फैल गयी कि अपने पुत्र के वियोग सरपंच की सास तथा दिलीप यादव की वृद्ध माता शिवरातो देवी ने दम तोड़ दिया. इस खबर पर दिलीप यादव के शुभचिंतक और संगे-संबंधी उनके घर पहुंच गये. लोगों की भीड़ देख कर शिवरातो देवी दहाड़ मार कर रोने लगी. वह लोगों से कह रही थी कि हत्यारे हमरा के काहे ना मार देलहन सन. हमरा लाल के काहे मार देलहन सन. उक्त बात कहते हुए बेहोश हो जा रही थी. इस अफवाह की सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा जनप्रतिनिधि ने भी उनके घर पहुंच कर मामले की सत्यता की जानकारी ली. पुलिस ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version