कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर हुई बैठक

कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर हुई बैठक नोट: फोटो नंबर 19 सीएचपी 2 है कैप्सन होगा- बैठक में उपस्थित जदयू के नेता संवाददाता, छपराआगामी 24 जनवरी को आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह की तैयारियों के लिए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:20 PM

कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर हुई बैठक नोट: फोटो नंबर 19 सीएचपी 2 है कैप्सन होगा- बैठक में उपस्थित जदयू के नेता संवाददाता, छपराआगामी 24 जनवरी को आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह की तैयारियों के लिए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया. श्री महतो बताया कि पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बैठक के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार एवं अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष टुनटुन प्रसाद ने जिले से सम्मेलन में शिरकत के लिए तैयारियों की समीक्षा की. जिलाध्यक्ष श्री महतो ने दावा किया कि सम्मेलन में शिरकत के लिए विभिन्न प्रखंडों से लगभग एक हजार लोग पटना जायेंगे. बैठक में सेवादल के चंद्रभूषण पंडित, अल्पसंख्यक के अब्दुल रहीम राइन, महादलित के ईश्वर कुमार राम, गंगा महतो, विकाश चौहान, जयप्रकाश महतो, श्याम चंद्रवंशी, गोरख महतो, डॉ जितेंद्र, महेश महतो, गुड्डू चंद्रवंशी, लियाकत अली, अरविंद यादव, प्रभुनाथ चौहान, संजय महतो, मुरारी चौहान, परमेश्वर महतो, शंभूनाथ महतो, सुरेंद्र महतो, दिलीप ठाकुर, हरेंद्र साह, अरुण महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version