चौकीदारों ने मांगा हाजरी बनाने का अधिकार
चौकीदारों ने मांगा हाजरी बनाने का अधिकार नोट: फोटो नंबर 19 सीएचपी 3 है कैप्सन होगा- प्रदर्शन करते चौकीदार व दफादार जिला पदाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शनजिलाधिकारी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपासंवाददता, छपराबिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला इकाई द्वारा मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया. […]
चौकीदारों ने मांगा हाजरी बनाने का अधिकार नोट: फोटो नंबर 19 सीएचपी 3 है कैप्सन होगा- प्रदर्शन करते चौकीदार व दफादार जिला पदाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शनजिलाधिकारी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपासंवाददता, छपराबिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला इकाई द्वारा मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व राज्य सचिव डॉ संत सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ नंद कुमार सिंह, जिला सचिव रवींद्र मांझी एवं जिलाध्यक्ष रामजी राय ने किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव डॉ सिंह ने दफादारों के प्रति जिला प्रशासन द्वारा दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के आश्रितों व अनुकंपा की बहाली 2014 से लंबित है, जबकि स्थापना की बैठक नियमित तीन माह पर होनी चाहिए. स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के 45 तथा अनुकंपा के 25 मामले लंबित हैं. उन्होंने एसीपी का लाभ देने की मांग की है. अपने अध्यक्षीय संबोधन में नंद कुमार सिंह ने दफादारों-चौकीदारों को स्वयं हाजरी बनाने का अधिकार देने, सचिव श्री मांझी ने दफादार-चौकीदारों पर पुलिसिया जुल्म समाप्त करने की मांग उठायी, तो उपाध्यक्ष श्री राय ने प्रत्येक माह वेतन भुगतान की मांग की. मौके पर जिलाधिकारी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में हकीम अहमद, कामेश्वर राय, जयकृष्ण मांझी, रामएकबाल राय, योगेंद्र राय, राजेश मांझी, ललन मांझी, बिंदु देवी, नंदलाल मांझी, बुझावन पासवान, बुटन मांझी, राजकुमार महतो आदि शामिल थे.