राज्य की प्रतष्ठि हुई शर्मसार: मंगल
राज्य की प्रतिष्ठ हुई शर्मसार: मंगल अराजकता के लिए सीएम को ठहराया जिम्मेवार मकेर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय का मकेर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मकेर बाजार पर गरमजोशी के साथ स्वागत किया. श्री पांडेय मुजफ्फरपुर से गड़खा कुदरबाधा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए मकेर बाजार पर रुके. प्रदेश अध्यक्ष ने […]
राज्य की प्रतिष्ठ हुई शर्मसार: मंगल अराजकता के लिए सीएम को ठहराया जिम्मेवार मकेर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय का मकेर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मकेर बाजार पर गरमजोशी के साथ स्वागत किया. श्री पांडेय मुजफ्फरपुर से गड़खा कुदरबाधा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए मकेर बाजार पर रुके. प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध तथा अराजकता के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोषी हैं. उनके विधायक एवं सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक विधायक बीमा भारती ने सांसद की मदद से अपने गिरफ्तार पति अवधेश मंडल को जबरन थाने से छुड़ा लिया. वहीं, गुवाहटी से नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेन में जदयू के विधायक सरफराज आलम के द्वारा महिला यात्री से ट्रेन में छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार किया गया, इससे राज्य की प्रतिष्ठा शर्मशार हुई है. उन्होंने विधायक को बरखास्त किये जाने की मांग की है. मौके पर मंडल अध्यक्ष सुदीश सिंह, निरंजन शर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ सियाराम शर्मा, मुकेश शर्मा, श्रवण कुमार, अतुल कुमार आदि उपस्थित थे.