पुलिस से भिड़े ग्रामीण पुलिस को खदेड़ा

अमनौर : थाना क्षेत्र के अमनौर-तरैया मुख्य पथ पर कन्या मध्य विद्यालय, अमनौर के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को जाम रखा. इस दौरान पहुंची पुलिस से ग्रामीण भिड़ गये, जिसकी वजह से एक सैप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 1:24 AM
अमनौर : थाना क्षेत्र के अमनौर-तरैया मुख्य पथ पर कन्या मध्य विद्यालय, अमनौर के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को जाम रखा. इस दौरान पहुंची पुलिस से ग्रामीण भिड़ गये, जिसकी वजह से एक सैप का जवान घायल हो गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बृजकिशोर सिंह का 14 वर्षीय पुत्र तनिष्क कुमार सिंह अमनौर से कोचिंग कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था कि इसी दौरान तरैया की ओर जा रहे एक बालू लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया. इसकी वजह से तनिष्क की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. छात्र को कुचलने के बाद ट्रकचालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा.
उक्त घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच घटना का मुआयना करने में जुट गयी. कुछ देर के बाद भीड़ अनियंत्रित हो गयी और पुलिस से जा भिड़ी, पुलिसकर्मी अपनी-अपनी जान बचा कर भाग खड़े हुए. इस दौरान एक सैप का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया. घायल जवान मधेश्वर शर्मा बताया जाता है.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार राय, स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने मौके पर पहंच लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद जाम हटा. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. इस मामले में मृतक छात्र के पिता द्वारा अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर, घटना के बाद केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने फोन से मृतक छात्र के परिजनों से बात कर ढाढ़स बंधाया.

Next Article

Exit mobile version