कपड़ा व्यवसायियों ने वैट के विरोध में किया प्रदर्शन
– शहर की सभी कपड़ों की दुकानें बंद रखीं छपरा : पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उधोग परिषद् एवं श्री कपड़ा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वस्त्र व्यवसायियों ने कपड़ा पर लगे वैट टैक्स के विरोध में छपरा शहर की सभी कपड़ों की दुकानें बंद रखीं. छपरा शहर के सभी वस्त्र व्यवसायियों ने श्री कपड़ा कमेटी […]
– शहर की सभी कपड़ों की दुकानें बंद रखीं
छपरा : पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उधोग परिषद् एवं श्री कपड़ा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वस्त्र व्यवसायियों ने कपड़ा पर लगे वैट टैक्स के विरोध में छपरा शहर की सभी कपड़ों की दुकानें बंद रखीं. छपरा शहर के सभी वस्त्र व्यवसायियों ने श्री कपड़ा कमेटी से जुलूस निकाल कर सलेमपुर, पुरानी गुड़हट्टी, साहेबगंज, सोनारपट्टी, हथुआ मार्केट, थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए छपरा जिलाधिकारी के कार्यालय के पास पहुंच कर प्रदर्शन किया.
छपरा शहर के पुरानी गुड़हट्टी, साहेबगंज, सरकारी बाजार, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, हथुआ मार्केट, लाह बाजार, सलेमपुर की सभी कपड़े की दुकानें बंद रहीं तथा सभी दुकानदार प्रदर्शन में सम्मिलित हुए. वस्त्र व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें पवन कुमार अग्रवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, मदनमोहन माहेश्वरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
वस्त्र व्यवसायियों द्वाराबिहार सरकार द्वारा कपड़े पर लगाये गये 5% वैट टैक्स के विरोध में प्रदर्शन किया गया तथा वैट टैक्स को स्थगित करने की मांग की गयी. प्रदर्शन में श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्यनारायण प्रसाद, बाल कृष्ण जालान, प्रमोद गुप्ता, किशोर सिंह, गोविंद लाठी, लक्ष्मण प्रसाद, विशाल जगनानी, आशीष पोद्दार, ध्रुव जी आदि सैकड़ों वस्त्र व्यवसायी सम्मिलित हुए.