मजदूरों का शीघ्र बनवाएं आधार कार्ड
मानव दिवस सृजन करने में कोताही बरदाश्त नहीं दिघवारा, सदर, गड़खा के कनीय अभियंता के वेतन पर रोक डीडीसी ने पीओ, पीटीए व जेइ के साथ की मनरेगा की समीक्षा बैठक छपरा (सदर) : प्रभारी डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने शनिवार को मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा को लेकर सभी पीओ, सभी पीटीएस तथा कनीय […]
मानव दिवस सृजन करने में कोताही बरदाश्त नहीं
दिघवारा, सदर, गड़खा के कनीय अभियंता के वेतन पर रोक
डीडीसी ने पीओ, पीटीए व जेइ के साथ की मनरेगा की समीक्षा बैठक
छपरा (सदर) : प्रभारी डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने शनिवार को मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा को लेकर सभी पीओ, सभी पीटीएस तथा कनीय अभियंताओं के साथ बैठक की, जिसमें अनुपस्थित रहनेवाले दिघवारा, गड़खा तथा सदर प्रखंड के कनीय अभियंताओं का वेतन डीडीसी श्री माथुर ने रोकते हुए उनसे जवाब-तलब करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान श्री माथुर ने मार्च तक योजनाओं का लक्ष्य हर हाल में हासिल करने का निर्देश सभी पीओ, पीटीए आदि को दिया.
बैठक में जिले में सक्रिय 89 हजार मनरेगा मजदूरों का आधार कार्ड यथा शीघ्र बनाने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में सभी उपस्थित मनरेगा के पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने का भी निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन व मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.