रविवार को भी खूब रही कनकनी
पांच किलोमीटर प्रति घंटा चलीं सर्द हवाएं छपरा (सदर) : रविवार को न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में वृद्धि के बीच सूरज के समय-समय पर बादलों में ओझल होने के बीच धूप का आनंद लोगों ने लिया. रविवार को सुबह का तापमान शनिवार की अपेक्षा बढ़ कर छह डिग्री सेल्सियस हो गया, वहीं, दिन का अधिकतम […]
पांच किलोमीटर प्रति घंटा चलीं सर्द हवाएं
छपरा (सदर) : रविवार को न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में वृद्धि के बीच सूरज के समय-समय पर बादलों में ओझल होने के बीच धूप का आनंद लोगों ने लिया. रविवार को सुबह का तापमान शनिवार की अपेक्षा बढ़ कर छह डिग्री सेल्सियस हो गया, वहीं, दिन का अधिकतम तापमान भी बढ़ कर 21 डिग्री सेल्सियस हो गया.
हालांकि रात में आसमान साफ रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी कुहासे का असर दिखा. वहीं, पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलनेवाली सर्द हवाओं के कारण लोगों को सूर्य की रोशनी में तो राहत मिलती रही, परंतु धूप में नहीं बैठने पर राहत की गुंजाइश नहीं दिखी. रविवार को सभी सरकारी कार्यालयों के बंद होने के कारण बाजारों में भी ठंड का असर रहा. वहीं, सुबह से ही धूप निकलने के कारण निश्चित तौर पर लोगों को राहत मिली.
हालांकि रात में सर्द हवाओं एवं ठंड के कारण विभिन्न चौक-चौराहों बस स्टैंड, छपरा जंकशन, कचहरी स्टेशन परिसर आदि स्थानों पर लोग ठंड से बचने के लिए अपने स्तर से जहां अलाव जलाते दिखे, वहीं विभिन्न झुग्गी-झोंपड़ियों में रहनेवाले गरीबों
यथा छपरा कचहरी स्टेशन, रेलवे कॉलोनी, छपरा साढ़ा ढाले से सटी उत्तर सड़क के किनारे बसे गरीबों
आदि दर्जनों झुग्गी-झोंपड़ी के लोगों की स्थिति ठंड के कारण रात मुश्किल भरी रही. धूप निकलने के कारण उन्हें रविवार को राहत मिली. छुट्टी का दिन होने के कारण सरकारी कार्यालयों में काम करनेवाले लोगों ने भी अपने परिवार के साथ धूप का आनंद उठाया. हालांकि शाम होते ही पुन: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र का इलाका ठंड की चपेट में आ गया. हालांकि लोगों को उम्मीद है कि अब ठंड में धीरे-धीरे कमी आयेगी.