बर्थ कंट्रोल सर्वोच्च प्राथमिकता

उत्कृष्ट कार्य करनेवाले चिकित्साकर्मी किये गये सम्मानित उपनिदेशक ने की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक छपरा (सारण) : परिवार कल्याण योजना के तहत बंध्याकरण में रुचि नहीं लेनेवाले चिकित्सकों के खिलाफ सरकार को कारवाई के लिए लिखा जायेगा. उक्त बात क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ बीके उपाध्याय ने प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में सोमवार को कही. डॉ उपाध्याय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 4:44 AM

उत्कृष्ट कार्य करनेवाले चिकित्साकर्मी किये गये सम्मानित

उपनिदेशक ने की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक
छपरा (सारण) : परिवार कल्याण योजना के तहत बंध्याकरण में रुचि नहीं लेनेवाले चिकित्सकों के खिलाफ सरकार को कारवाई के लिए लिखा जायेगा. उक्त बात क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ बीके उपाध्याय ने प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में सोमवार को कही. डॉ उपाध्याय ने प्रमंडल के चार चिकित्सकों द्वारा एक भी ऑपरेशन नहीं करने को गंभीरता से लिया और कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
सभी प्रखंडों के लिए लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है. लक्ष्य हासिल करनेवाले तथा बेहतर कार्य करनेवाले चिकित्साकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य प्रबंधकों, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को निर्देश दिया कि आशा को बंध्याकरण के लिए प्रेरित करें. उन्होंने ऑपरेशन के अलावा गर्भ निरोधक अन्य उपायों को भी अपनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित करने पर बल दिया.
रिपोर्ट नहीं भेजनेवालों पर होगी कार्रवाई : उपनिदेशक ने प्रत्येक माह निर्धारित समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने के मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि रिपोर्ट नहीं भेजनेवालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. प्रमंडल के 15 प्रखंडों में एक भी बंध्याकरण नहीं होने पर चिंता जतायी और कहा कि सभी सिविल सर्जन अपने स्तर से इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करें.
इस अवसर पर उपनिदेशक ने बंध्याकरण कार्यक्रम का कार्यान्वयन बेहतर ढंग से करनेवाले चिकित्सकों, आशा को प्रतीक चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अनिशा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उद्देश्यों, महत्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला. समारोह में सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, एसीएमओ अनिल कुमार सिन्हा, डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम वीजेंद्र कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया.
राज्य स्वास्थ्य समिति से आये प्रतिनिधियों ने डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया और कहा कि बंध्याकरण के दौरान होनेवाली मौत तथा ऑपरेशन की वजह से होनेवाले नुकसान की क्षतिपूर्ति करने का प्रावधान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version