profilePicture

कई बीमारियों की शारीरिक जांच शुरू

छपरा(सारण) : शहर के श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मैटरनिटी सेंटर में पहली ‘संजीवनी निर्मल काया’ के तहत संपूर्ण बीमारियों की शारीरिक जांच का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डाॅ अनिल कुमार तथा डाॅ संजू प्रसाद ने कहा कि आज के भाग-दौड़ की व्यस्ततम दिनचर्या के कारण लोग अपने स्वास्थ्य की समुचित देखभाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:57 AM

छपरा(सारण) : शहर के श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मैटरनिटी सेंटर में पहली ‘संजीवनी निर्मल काया’ के तहत संपूर्ण बीमारियों की शारीरिक जांच का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डाॅ अनिल कुमार तथा डाॅ संजू प्रसाद ने कहा कि आज के भाग-दौड़ की व्यस्ततम दिनचर्या के कारण लोग अपने स्वास्थ्य की समुचित देखभाल नहीं कर पाते हैं. इस कारण गंभीर व असाध्य बीमारियों के शिकार हो जाते हैं.

शहर में इस तरह जांच की कोई सुविधा नहीं होने के कारण भी लोग संपूर्ण जांच नहीं करा पाते हैं. जिले व शहर के नागरिकों की संपूर्ण जांच करा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के उदेश्य से ‘संजीवनी निर्मल काया’ की शुरुआत की गयी है. इससे इस जिले के नागरिकों को दूसरे शहरों में नही जाना पड़ेगा और वह भागदौड़ से छुटकारा पा सकेंगे.

समय पर सही जानकारी पाकर वह अपने स्वास्थ्य की भी रक्षा कर सकेंगे. इस अवसर पर आकाश कुमार, जूही कुमारी, लक्ष्मण कुमार, श्वेता सिंह, अजीत शर्मा, शैलेश कुमार, उमेश कुमार, शिवकुमारी, अजीत कुमार, सुनील कुमार राय, विशाल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version