एक लाख से ज्यादा बकाया पर कटेगा कनेक्शन
सभी विद्युत उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर ले डाटा तैयार करेगा विभाग डीएम ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति, विद्युत निर्माण एवं वितरण तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश छपरा (सदर) : एक लाख रुपये से ज्यादा विद्युत बिल बकाया रखनेवाले दो हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चला कर उनका […]
सभी विद्युत उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर ले डाटा तैयार करेगा विभाग
डीएम ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति, विद्युत निर्माण एवं वितरण तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश
छपरा (सदर) : एक लाख रुपये से ज्यादा विद्युत बिल बकाया रखनेवाले दो हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चला कर उनका विद्युत विच्छेद किया जाये. वहीं, वैसे उपभोक्ता, जिनका विद्युत बिल प्रति माह 100 यूनिट से ज्यादा नहीं आता है, उनकी रेंडम जांच करायी जाये.
डीएम दीपक आनंद ने बुधवार को विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान एलटीआइएस, एनडीएस तथा डीएस टू उपभोक्ताओं के विद्युत वितरण, बिल बनाने, उनके वितरण तथा वसूली की समीक्षा के दौरान विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा निर्देश दिया. वहीं, पुलिस विभाग, शिक्षा, पीएचइडी, नलकूप आदि सरकारी विभागों, जिनके यहां काफी बकाया है,
उनकी सूची उपलब्ध करायी जाये, जिससे संबंधित विभागों का भुगतान कराया जा सके. डीएम ने कहा कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर भी डाटा में अपलोड किया जाये, जिससे उपभोक्ताओं को आसानी से बिल भुगतान आदि की जानकारी दी जा सके. जिले में 16/25 केवीए के दो सौ ट्रांसफॉर्मर बदले जा चुके हैं.
शेष 60 को यथाशीघ्र बदलने तथा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वैसे 22 गांवों, जहां विद्युत की आपूर्ति अब तक शुरू नहीं हो सकी, वहां विद्युत आपूर्ति शुरू कराने का निर्देश दिया.